Umesh Yadav In Ujjain : कोहली और KL राहुल के बाद अब उमेश यादव पहुंचे महाकाल के दर्शन करने, बीते महीने ही हुआ था पिता का निधन…

Umesh Yadav In Ujjain

नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उज्जैन में बने महाकालेश्वर मंदिर के बीच एक अलग सा रिश्ता बनता नजर आ रहा है। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए थे। वहीं कुछ दिन पहले केएल राहुल ने भी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ महाकाल के दर्शन किए थे। इसके अलावा कुलदीप यादव, सूर्याकुमार यादव और युजवेंद्र चहल ने भी महाकाल के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई थी। वहीं अब इन खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और भारतीय क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज उमेश यादव भी अब उज्जेन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की शरण में नजर आए जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उमेश यादव ने किए महाकाल के दर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व कर चुके उमेश यादव सोमवार 20 मार्च को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जेन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां वह सुबह 4 बजे भस्म आरती में भी शामिल हुए थे। इसके अलावा उमेश ने बाबा महाकाल को जल और दूध भी चढ़ाया। ऐसे में उनकी महाकालेश्वर मंदिर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। आपको बता दें कि बीते महीने फरवरी में उमेश यादव के पिता का निधन भी हुआ था जिससे वह काफी ज्यादा मायूस भी हो गए थे। उनके पिता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें पत्र भी लिखा था।

Back to top button