Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Summer Fashion Tips : लड़कियां गर्मियों में इन कुल और फ्रेश डिजाइन से बनाए फैशन स्टेटमेंट, लोग कॉपी करने में हो जाएंगे मजबूर...

Sharda Kachhi
21 March 2023 12:12 PM GMT
Summer Fashion Tips
x

नई दिल्ली : मौसम अनुसार फैशन में भी बढ़लाव जरुरी हैं। गर्मी का सीजन आते ही, फैशन भी बदला रहे हैं। ऐसे में अगर आप कंफर्टेबल कपड़ों की शौकीन हैं और समर फैशन के स्‍टाइल्‍स को फॉलो करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स (Fashion Tips) लेकर आए हैं, जो …

Summer Fashion Tipsनई दिल्ली : मौसम अनुसार फैशन में भी बढ़लाव जरुरी हैं। गर्मी का सीजन आते ही, फैशन भी बदला रहे हैं। ऐसे में अगर आप कंफर्टेबल कपड़ों की शौकीन हैं और समर फैशन के स्‍टाइल्‍स को फॉलो करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स (Fashion Tips) लेकर आए हैं, जो गर्मियों के हिसाब से बिल्कुल परफेक्‍ट हैं. आइए जानते हैं कि आपको अपने वार्डरोब में किस तरह के कपड़ों को रखना चाहिए, जिससे आप गर्मी में कूल (Cool) और स्‍टाइलिश (Stylish) नजर आएं.

गर्मियों में इनसे बनाए फैशन स्टेटमेंट

पेस्‍टल कलर

इस समर में व्हाइट कलर के साथ पिंक, यलो, ऑरेंज, लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन जैसे पेस्टल कलर्स का कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्छा लगता है.

व्‍हाइट कलर

समर में अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कलर के आउटफिट जरूर रखें. समर में व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, लखनवी सूट, अनारकली, साड़ी, शर्ट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउजर आदि ट्राई किए जा सकते हैं. आप ब्‍लैक एंड व्‍हाइट कलर भी ट्राई कर सकती हैं.

खास हो प्रिंट

समर के लिए प्रिंट सेलेक्ट करते समय फ्लोरल प्रिंट को प्राथमिकता दें. ये समर में बहुत खूबसूरत लगता है. इसके अलावा चेक्स, स्ट्राइप्स, ज्योमैट्रिक प्रिंट्स भी ट्राई किए जा सकते हैं.

कंफर्टेबल फिटिंग

समर में कंफर्टेबल कपड़े अच्छे लगते हैं, इसलिए बहुत ज़्यादा फिटिंग वाले कपड़े न पहनें. शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, कॉटन टी-शर्ट, प्लाजो, लॉन्ग कुर्ती, प्लीटेड स्कर्ट, व्हाइट शर्ट या लिनेन जैकेट, एसिमिट्रिकल टॉप, कॉटन साड़ी आदि समर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.

हल्‍के फेब्रिक

ईवनिंग पार्टी के लिए आप हल्‍के फैब्रिक मसलन शिफॉन, जॉर्जेट रॉ सिल्क की वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर वाली शॉर्ट ड्रेस या मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं.

पार्टी के लिए

गोल्ड की तरह ही इस सीज़न में पार्टी वेयर में सिल्वर कलर भी ख़ूब पसंद किया जा रहा है. आप भी समर में सिल्वर कलर की पार्टी वेयर ड्रेस पहन सकती हैं. इसके अलावा ऑलिव ग्रीन, पिंक, पीच जैसे पेस्टल कलर कलर की अनारकली, लहंगा-चोली, ट्रेडिशनल गाउन या साड़ी भी पहन सकती हैं.

मिनिमल लुक

इस समर मिनिमल लुक फैशन में इन रहेगा, इसलिए हेवी एम्ब्रॉयडरी या डार्क कलर ड्रेस की बजाय लाइट कलर के लाइट वेट पार्टी वेयर पहनें.

यरिंग

लेयरिंग को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं. रेग्युलर कुर्ता, टॉप, टी-शर्ट, शर्ट, जीन्स, प्लाजो, स्कर्ट आदि के साथ आप स्टोल, स्कार्फ, कॉटन जैकेट पहनकर सबसे अलग और स्टाइलिश दिख सकती हैं.

ग्‍लैमरस लुक

ग्लैमरस लुक के लिए आप शीयर यानी ट्रांसपेरेंट ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं. ऐसे आउटफिट्स तभी पहनें जब आपका फिगर अच्छा हो. भारी शरीर वाली महिलाओं को शीयर ड्रेसेज़ पहनने से बचना चाहिए.

Next Story