Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : निवेशकों के खिले चेहरे, 445 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ Sensex, ग्लोबल मार्केट में भी तेजी 

viplav
21 March 2023 10:51 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 445 अंकों की मजबूती के साथ 58,074 पर बंद हुआ, इसी तरह निफ्टी भी 119 अंक चढ़कर 17,107 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.3% की …

नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 445 अंकों की मजबूती के साथ 58,074 पर बंद हुआ, इसी तरह निफ्टी भी 119 अंक चढ़कर 17,107 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.3% की मजबूती के साथ 39,894 पर बंद हुआ, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा और IDFC FIRST BANK के शेयर 2.5% तक चढ़े.

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनियों का कुल मार्केट कैप 256.91 लाख करोड़ रुपए हो गया है. मंगलवार को 3647 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1994 शेयर हरे निशान में बंद हुए. इसमें 194 शेयरों में अपर सर्किट लगा. जबकि 74 शेयरों ने 52 हफ्तों का नया हाई बनाया.

शेयर बाजार में तेजी की वजह

  • दुनियाभर के शेयर मार्केट में लौटी मजबूती
  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में उछाल
  • US बॉन्ड यील्ड स्थिरता
  • RIL, HDFC, SBI समेत अन्य दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी
Next Story