Begin typing your search above and press return to search.
Education

12th Result: बोर्ड ने जारी किए 12वीं के परिणाम, 83.7% स्टूडेंट्स पास, जानिए रिजल्ट चेक करने का आसान प्रोसेस?

Sharda Kachhi
21 March 2023 9:57 AM GMT
Big Breaking
x

12th Result: पटना: Bihar School Education Board (BSEB) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वीं में 10 लाख 91 हजार 848 छात्र पास हुए हैं. ओवर ऑल रिजल्ट 83.7% रहा है. 12th Result: श‍िक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाण‍िज्य, कला और विज्ञान में से …

Big Breaking

12th Result: पटना: Bihar School Education Board (BSEB) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वीं में 10 लाख 91 हजार 848 छात्र पास हुए हैं. ओवर ऑल रिजल्ट 83.7% रहा है.

12th Result: श‍िक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाण‍िज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा.

12th Result: जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी थी वे अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB Bihar Board 12th रोल नंबर दर्ज करना है. रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. आप बिना किसी तकनीकी दिक्कत के आसानी से नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हें.

READ MORE: Raipur Budget Breaking : रायपुरियंस के लिए खुला खजाना, महापौर एजाज ढ़ेबर ने पेश किया 16 सौ करोड़ से ज्यादा का बजट…

12th Result: इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थ‍ियों को 15 हजार रुपया एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा. 12वीं परीक्षा की साइंस स्‍ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्‍होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्‍कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्‍हें 471 नंबर मिले हैं.

ऐसे कर सकेंगे चेक
स्‍टेप 1: दिए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब बिहार बोर्ड रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट लिंक खोलें, एक नया पेज खुल जाएगा.
स्‍टेप 4: अपना एग्‍जाम रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 5: आपका रिजल्‍ट फौरन स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

12th Result: बता दें कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं क्लास के सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं. इस साल तकरीबन 13 लाख छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023(BSEB 12th Board Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

जानिए कैसे चेक करें
स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'Class 12 Intermediate Results' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: अपनी स्ट्रीम का चयन करके अपना बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2023खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

Next Story