Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold-Silver Price Today : सोने के साथ चांदी की कीमतों ने लगाई छलांग, 1400 रुपये मजबूत होकर सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जाने लेटेस्ट रेट्स 

viplav
20 March 2023 12:17 PM GMT
Gold-Silver Price Today : सोने के साथ चांदी की कीमतों ने लगाई छलांग, 1400 रुपये मजबूत होकर सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जाने लेटेस्ट रेट्स 
x

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी …

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,860 रुपये की तेजी के साथ 69,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतें बढ़ीं

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, "दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 60,100 रुपये रहा इसमें 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दिखी। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 2,005 डॉलर प्रति औंस और 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे।

वैश्विक सर्राफा बाजार में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दिखी
गांधी ने कहा कि एशियाई बाजार के कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोने की कीमतों में तेजी आई और यह 55 सप्ताह के उच्च स्तर 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, "बैंकिंग संकट की लहर ने वैश्विक बाजारों को हिला दिया और सर्राफा में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी नजर आई।

Next Story