Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्री- वोकेशनल शिक्षा/ बस्ता विहीन कार्यक्रम के तहत बच्चों को दिया जा रहा है बेहतर प्रशिक्षण

naveen sahu
20 March 2023 5:55 PM GMT
CG News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्री- वोकेशनल शिक्षा/ बस्ता विहीन कार्यक्रम के तहत बच्चों को दिया जा रहा है बेहतर प्रशिक्षण
x

एस के मिनोचा, मनेन्द्रगढ़। CG News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्री- वोकेशनल शिक्षा/ बस्ता विहीन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला कोरिया एवं एमसीबी के अंतर्गत सभी पांच विकासखंड से चयनित 30 संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी कंचन सिंह ने बताया कि इसमें …

एस के मिनोचा, मनेन्द्रगढ़। CG News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्री- वोकेशनल शिक्षा/ बस्ता विहीन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला कोरिया एवं एमसीबी के अंतर्गत सभी पांच विकासखंड से चयनित 30 संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी कंचन सिंह ने बताया कि इसमें जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक मनोज पांडे एवं समग्र शिक्षा समन्वयक का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है।जिला नोडल के दायित्व में कंचन सिंह की संपूर्ण भागीदारी रही ।पूर्व व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक ज्ञान भी देना है,जिससे बच्चे भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके।

बच्चों ने संज्ञानात्मक के साथ-साथ सह- संज्ञानात्मक ज्ञान को अर्जित करते हुए भविष्य में व्यवसाय की शिक्षा के विकल्प को स्थानीय एवं सह कलाकार के माध्यम से उत्साह के साथ ग्रहण किया। जिसमें पालकों के तरफ से भी सकारात्मक पक्ष प्राप्त हुआ।कई विद्यालयों जैसे माध्यमिक शाला रकया, कटोरा,माध्यमिक शाला खोंगापानी, माध्यमिक शाला डोमनापारा द्वारा बेहतर प्रशिक्षण बच्चों को दिलवाया जा रहा है।

बच्चों ने सिलाई ,कढ़ाई, इलेक्ट्रिक कार्य,पेंटिंग,रंगोली, मूर्तिकला ,चटाई ,संगीत आदि कई तरह के कार्यों को कार्यक्रम के अंतर्गत सीखा।गत दो सत्र से जिला नोडल अधिकारी के दायित्व में श्रीमती सिंह अपने दायित्व को बखूबी अंजाम देते हुए बच्चों को इस क्षेत्र मे नई नई विधाएं को सीखने एवं शिक्षकों और बच्चों के बीच में पहुंचकर इसका लाभ उन्हें प्राप्त हो इस हेतु प्रोत्साहित कर रही हैं।

Next Story