Begin typing your search above and press return to search.
Interesting

CG NEWS: घर के अंदर फन फैलाए बैठा था कोबरा, डर के मारे घंटों स्लैब में बैठा रहा परिवार, फिर जो हुआ वो देख काँप उठेगी रूह

Sharda Kachhi
20 March 2023 10:00 AM GMT
CG NEWS: घर के अंदर फन फैलाए बैठा था कोबरा, डर के मारे घंटों स्लैब में बैठा रहा परिवार, फिर जो हुआ वो देख काँप उठेगी रूह
x

CG NEWS: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक घर में खतरनाक कोबरा घुस गया, जिसके बाद परिवार वालों की सांसे हलक में अटकी रही। ये सब देख घर के लोग सहम गए और स्लैब में बैठे रहे। उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वे नीचे …

CG NEWS: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक घर में खतरनाक कोबरा घुस गया, जिसके बाद परिवार वालों की सांसे हलक में अटकी रही। ये सब देख घर के लोग सहम गए और स्लैब में बैठे रहे। उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वे नीचे उतर जाएं। सांप भी घंटे भर तक वहीं मौजूद था। बाद में किसी तरह से जब इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, तब उसका रेस्क्यू किया गया है।

CG NEWS: यह पूरा मामला दादर खुर्द इलाके का है। यहां रविवार को सरस्वती यादव का पूरा परिवार कहीं और से कमाने-खाने के चक्कर में किसी दूसरे जिले से आया है। रविवार को ही यहां किराए पर मकान लिया था। इसके बाद रात को पति-पत्नी और बेटा मकान के अंदर ही थे। तभी उनकी नजर सांप पर पड़ी।

READ MORE: Father-Son Funny Video: बेटा ही निकला पापा की गर्लफ्रेंड! सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, देखें ये चौंकाने वाला VIDEO…

पड़ोसियों को बताया

CG NEWS: उन्होंने जब सांप को देखा था, तब रात करीब 9 बजे थे। ये देखते ही मां-बेटे सहम गए। वे तुरंत घर के अंदर बने स्लैब के ऊपर चढ़ गए। पति-पत्नी और उनका बेटा तीनों ऊपर ही बैठे थे। कोबरा भी फन फैलाए हुए चौखट पर बैठा था। एक घंटे से ज्यादा तक वह बैठा ही रहा। इसके बाद सरस्वती के बेटे ने किसी तरह से पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया।

CG NEWS: सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी जब मौके पर पहुंचे। तब परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। सरस्वती उस समय जितेंद्र से ये कहती रही कि हमारी जान बचा लो। वह काफी रो रही थी। फिर उसे समझाया गया और कोबरा का रेस्क्यू किया गया है।

बारिश के कारण आने की संभावना

CG NEWS: बतााया गया अचानक हुई बारिश के कारण कोबरा आया होगा। वन विभाग ने कहा है कि यदि किसी को भी इस प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं (8817534455,7999622151) तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंचेगी।

Next Story