Begin typing your search above and press return to search.
Tech

Good News For Airtel Users : एयरटेल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, Jio के 5G वेलकम ऑफर को देगा टक्कर 

naveen sahu
19 March 2023 10:27 AM GMT
Good News For Airtel Users
x

नई दिल्ली। Good News For Airtel Users : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel)ने अपने 5G यूजर्स के लिए नया इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर में एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर 4G के रीचार्ज में बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। Good News For Airtel …

Good News For Airtel Users

नई दिल्ली। Good News For Airtel Users : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel)ने अपने 5G यूजर्स के लिए नया इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर में एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर 4G के रीचार्ज में बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

Good News For Airtel Users : हालांकि इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास 239 रुपए और उससे ज्यादा का 4G रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा। एयरटेल की ओर से अभी तक एक दिन में अधिकतम 5 जीबी डेटा दिया जा रहा था। अब इस डेली लिमिट को अनलिमिटेड कर दिया है। कंपनी ने ये प्लान जियो के 5G वेलकम ऑफर को टक्कर देने के लिए मार्केट में लॉन्च किया है।

5G कैपेबल डिवाइस होना जरूरी
Good News For Airtel Users : एयरटेल अनलमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास 5G कैपेबल डिवाइस होना जरूरी है और ये डिवाइस एयरटेल के 5G नेटवर्क एरिया में होना चाहिए। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 4G सिग्नल आता है तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस ऑफर को एंड्रॉयड और iOS पर मौजूद एयरटेल थेंक्स ऐप से क्लेम कर सकेंगे। एयरटेल 5G प्लस सर्विस देशभर के करीब 270 शहरों में उपलब्ध है।

  • इन स्टेप्स को करें फॉलो
  • स्टेप 1 : यूजर अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में एयरटेल थेंक्स ऐप को ओपन करें।
  • स्टेप 2 : ऐप की होम स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर "क्लेम अनलिमिटेड 5जी डाटा" का मैसेज और एक ऐरो मिलेगा।
  • स्टेप 3 : इस ऐरो पर टैप करते ही नया पेज आएगा, यहां स्क्रॉल करने पर "अनलिमिटेड 5G डेटा" दिखाई देगा। इसके नीचे 0 मैसेज मिलेगा।
  • स्टेप 4 : पेज को और नीचे स्क्रॉल करने पर "क्लेम नाउ" का ऑप्शन दिखेगा।
  • स्टेप 5 : क्लेम नाउ पर टैप करने के बाद, मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।
  • स्टेप 6 : इस मैसेज में कहा गया है कि अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर सक्रिय हो गया है।
Next Story