Rahul Gandhi के घर पुलिस पहुंचने पर CM बघेल ने BJP पर साधा निशाना, बोले – सारी कोशिशें हुई विफल, तो भेज दी पुलिस
रायपुर। CM भूपेश बघेल ने Rahul Gandhi के घर दिल्ली पुलिस पहुंचने पर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, अनेक जगह यह बातें आई, लेकिन इनको परेशान करना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से रू-ब-रू हुई। इस दौरान उन्होंने कहा संसद में बने गतिरोध का जिक्र करते हुए कहा कि अडानी के मामले में बोलने नहीं दे रहे हैं। पहली बार हो रहा है कि संसद को सत्ता पक्ष चलने नहीं दे रही। सदन चलता तो अडानी के बारे में चर्चा होती है। यह षड्यंत्र है।
उस 'एक अकेले' को बचाने के लिए वो 'दो अकेले' पूरी सिद्धत से दिन-रात लगे हैं।
संसद में माइक बंद, सांसदों के मार्च पर रोक और जब सारी कोशिशें विफल हुईं और देश का सवाल अडिग रहा तो अब श्री @RahulGandhi जी के घर पर दिल्ली पुलिस भेज दी।
आप ‘दोस्ती’ के सवालों से ध्यान नहीं भटका सकते।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 19, 2023
कानून मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रिजीजू कह रहे हैं कि न्यायालय विपक्ष की भूमिका निभा रहा, यह न्याय पालिका को धमकी है जस्टिस लोया प्रकरण का क्या हुआ, कर्नाटक बीजेपी विधायक के घर पैसा मिला उसको अग्रिम जमानत मिल जाती है। जो चीफ जस्टिस थे, वो आज भारत विरोधी है, यह सोच प्रजातंत्र के लिए हानिकारक है।