Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Special Train For Navratri : मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए नवरात्री में इन ट्रेनों का रहेगा डोंगरगढ में स्टॉपेज, रेलवे प्रशासन ने जारी किया आदेश...

Sharda Kachhi
18 March 2023 3:12 AM GMT
Special Train For Navratri
x

Special Train For Navratri : रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व (दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा …

Special Train For Navratri Special Train For Navratri : रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व (दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है।

उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है -

1. 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है ।

2. दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है.

Next Story