Sad News : जिंदगी से हार गई इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर की 2 साल की बेटी, इस गंभीर बीमारी से थी ग्रसित, क्रिकेटर ने दी जानकारी…
नई दिल्ली। Sad News : क्रिकेट की दुनिया से काफी दुखद खबर सामने आई है। सरे के गेंदबाज मैट डन की छोटी बेटी फ्लोरेंस का महज 2 साल की उम्र में निधन हो गया है। फ्लोरेंस मिर्गी के एक दुर्लभ और गंभीर रोप से पीड़ित थी। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रिकेटर ने बेटी फ्लोरेंस की तस्वीर साझा करते हुए इस दुखद खबर की जानकीर दी। डन ने पोस्ट में फ्लोरेंस की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी।’
Read More : SAD NEWS : फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, दिग्गज अभिनेत्री और क्लासिकल डांसर का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम…
वहीं फ्लोरेंस के सोशल मीडिया हेंडल पर एक अलग पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, ‘हमारी खूबसूरत बेटी ने अपने परी पंख प्राप्त किए और एसयूडीईपी से हार गई।’ पोस्ट में आगे कहा गया, ‘इस समय शब्दों को खोजना लगभग असंभव है। तुम बहुत अविश्वसनीय रूप से प्यार करती थी और जीवन पर जो छाप छोड़ी है, वह देखने लायक है, तुमने जिस भी कमरे में प्रवेश किया है, उसे रोशन किया है। हमें तुम पर हमेशा गर्व रहेगा।’
काउंटी क्लब ने एक बयान में कहा गया, ‘मैट डन की बेटी फ्लोरेंस के निधन की खबर से सरे में हर कोई बहुत दुखी है। हमारी संवेदनाएं मैट और उनकी पत्नी जेसिका के साथ हैं जिन्होंने फ्लोरेंस के ड्रेवेट सिंड्रोम – मिर्गी के एक गंभीर रूप को बहादुरी से प्रबंधित किया।’
सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘फ्लोरेंस के निधन के बारे में सुनकर हम सभी पूरी तरह से टूट गए हैं और हमारी संवेदनाए पूरे डन परिवार के साथ हैं। हम मैट और जेसिका को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।’