RCB Vs GG WPl : आरसीबी के बालेबाजों ने लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी, 189 के लक्ष्य को मात्र 15 ओवर में किया हासिल, सोफी डिवाइन ने तूफानी अंदाज में कूटे 99 रन…

RCB Vs GG WPl

RCB Vs GG WPl : नई दिल्ली। वूमेन प्रीमियर लीग का 16 वां मुकाबला आरसीबी और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने बड़ी जीत हासिल की है। और मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया। आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 99 रनों की तूफानी पारी खेली । इस जीत के साथ ही वह टूर्नामेंट में बना हुआ है। उसके सात मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हो गए हैं।

Back to top button