Raipur Bride-Groom Death Case : थाने पहुंचे मृतक कहकशां के परिजन, किया जमकर हंगामा, बोले- हत्या के पीछे लड़के वालों का हाथ, नार्को टेस्ट व CBI जांच कराने की मांग…

Raipur Bride-Groom Death Caseरायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा में दूल्हा-दुल्हन के हत्याकांड में पोस्टमार्टम अब तक पुलिस को सौंपी नहीं गई है। डाक्टरों की टीम हर एंगल से दूल्हा और दुल्हन के शरीर में मिले जख्मों की समीक्षा कर रही है। इस बीच शुक्रवार को दुल्हन कहकशां के परिजनों ने पुलिस अफसरों से मिलकर दूल्हे असलम के परिजनों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की।

बता दे की रायपुर शहर की टिकरापारा पुलिस इस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है। असलम को किसने मारा और उसकी पत्नी कहकशां की हत्या किसने की, यह सवाल का जवाब पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस के बयान के अनुसार दोनों ने कमरा अंदर से बंद किया था और चीखने की आवाज के बाद दोनों मृत मिले थे।

 

READ MORE : Raipur Crime : राजधानी में चली ‘मौत’ की कैची, पुरानी रंजिश के चलते 11वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या, जानें क्या थी वजह…

 

परिजनों की मांग है कि इस हत्याकांड की जांच नारकोटिक्स और सीबीआई करे

परिजनों की मांग है कि इस हत्याकांड की जांच नारकोटिक्स और सीबीआई करे। इस बात को लेकर पुलिस थाने में परिजनों की वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ बहस भी हुई। फिर कुछ घंटों बाद ये मामला शांत हुआ। रिश्तेदारों का कहना है कि दूल्हा पक्ष ने शादी के दिन घर में केवल 3-4 लोगों का होना बताया जो कि गलत है। हर घर में शादी के दिन भीड़ का माहौल होता है। आगे उनका कहना है कि पुलिस को दूल्हा पक्ष से बाहर से आए हुए मेहमानों से पूछताछ करनी चाहिए।

दरअसल पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि कमरे में असलम और कहकशां ही मौजूद थे। दोनों रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे थे। तभी चीखने की आवाज आई। घर पर मौजूद असलम की मां ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से वह खोल नहीं सकी । इसके बाद नई नवेली बहू की चिल्लाने की आवाज सुनकर मां ने खिड़की से झांक कर देखा तो बेटा चित पड़ा हुआ था और बेड पर बहू की लाश पड़ी हुई थी। पूरा कमरा खून से सना था।

Back to top button