MC Stan’s Indore Show Cancelled : MC Stan को मिली जान से मारने की धमकी, इंदौर का कॉन्सर्ट करना पड़ा कैंसिल, बजरंग दल पर लगे आरोप!
MC Stan’s Indore Show Cancelled: रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) इस समय इंडिया टूर पर है। ‘बस्ती का हस्ती’ देश के बड़े-बड़े शहरों में अपना कॉन्सर्ट कर रहा है। स्टैन ने अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत 3 मार्च से पुणे से की थी। उन्होंने अब तक पुणे, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया है। लेकिन उनका इंदौर कॉन्सर्ट कैंसिल हो गया है। रैपर ने किसी काऱण इस कॉन्सर्ट को कैंसिल किया है। आरोप है कि बजरंग दल ने रैपर की पिटाई करने की धमकी दी है।
एमसी स्टैन पर आरोप है कि वह अपने गानों में खुले आम गाली-गलोच करते है। साथ ही वह महिलाओं का भी अपमान करते है। इसपर बजरंग दल ने रैपर के खिलाफ नजारगी जताई है। जिसके बाद उनका शो कैंसिल कर दिया गया है। स्टैन का शो कैंसिल होने की वजह से उनके फैंस काफी मायूस हो गए है। इसके साथ उनके फैंस ने स्टैन सपोर्ट में आए है और सोशल मीडिया पर ‘पब्लिक स्टैंड विद एमसी स्टैन’ ट्रेंड कर रहे है। इसमें फैंस स्टैन को लेकर अपनी-अपनी बात रख रखे है।
स्टैन का इंदौर कॉन्सर्ट कैंसिल होने के बाद अब उनका अगला शो नागपुर में है। लेकिन नागपुर का कॉन्सर्ट भी कैंसिल हो सकता है। क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने स्टैन को चेतावनी दी है कि रैपर को नागपुर में इवेंट करने नहीं देंगे। मनसे के जिलाध्यक्ष आदित्य दुरुगर ने कहा कि, ‘बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन ड्रग्स लेते है। अपने गानों में अभद्र का इस्तेमाल करते है। उन्होंने अपने रैप में गांजा जैसे पदार्थ का भी जिक्र किया है। यह सब युवा पीढ़ी को खराब कर रहा है।’ साथ ही उन्होंने स्टैन को चेतावनी दी है कि उन्हें नागपुर में कोई भी शो करने नहीं देंगे।