Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Samsung new smartphones: भारत में सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, खरीदने पर मिलेगा बम्पर कैशबैक, डिटेल में जानिए सबकुछ...

Sharda Kachhi
17 March 2023 10:20 AM GMT
Samsung new smartphones:
x

Samsung new smartphones:

Samsung new smartphones: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, सैमसंग ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले दी गई …

Samsung new smartphones:
Samsung new smartphones:

Samsung new smartphones: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, सैमसंग ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले दी गई है और 120Hz की रिफ़्रेश रेट है. भारत में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 28 मार्च से शुरू होगी.

Samsung new smartphones: Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G का डिज़ाइन कंपनी के फ़्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S23 से इंस्पायर्ड है. क्योंकि बैक पैनल में कैमरा सेटअप देखने में Galaxy S23 जैसा ही लग रहा है.

Samsung new smartphones: Galaxy A54 5G के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 38,999 रुपये है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इस वेरिएंट की क़ीमत 40,999 रुपये है. Galaxy A34 के बेस वेरिएंट की क़ीमत 30,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये है. यहाँ भी 8+128 और 8+256GB स्टोरेज वेरिएंट्स हैं.

READ MORE: CG NEWS: पटवारी की टेबल पर लाखों रुपए कैश देखकर फटी रह गईं SDM की आंखें! फिर जो हुआ वो जानकर रह जाएंगे सन्न

Samsung new smartphones: इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए प्री ऑर्डर 16 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इसके साथ कुछ ऑफर्स भी हैं जहां आप कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके साथ अगर Galaxy Buds Live खरीदते हैं तो इसे 999 रुपये में ही पा सकते हैं.

Samsung new smartphones: Galaxy A54 और Galaxy A34 में Android 11 बेस्ड OneUI 5.1 दिया गया है. दोनों में फ़ुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है. स्क्रीन साइज़ अलग है — Galaxy A54 की स्क्रीन 6.4 इंच की है, जबकि Galaxy A34 5G की स्क्रीन 6.6 इंच की है.

Samsung new smartphones: दोनों स्मार्टफोन्स में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. Galaxy A54 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, जबकि 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है. Galaxy A34 5G में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Samsung new smartphones: Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये दो दिन का बैकअप दे सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स IP67 रेटिंग है यानी ये स्मार्टफोन्स काफ़ी हद तक वॉटर प्रूफ भी है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें यूएसबी टाइप सी, जीपीएस सहित फ़िंगरप्रिंट सेंसर जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं.

Next Story