Realme दे रहा शानदार ऑफर,18 हजार का मोबाइल घर ले जाये महज 14 हजार में, ऑफर सिर्फ सीमित समय तक…

Realme नई दिल्ली : realme Narzo 50 Pro 5G सस्ते मोबाइलों की धूम मची हुई है। अगर आप भी smartphone लेने का मन बना रहे हैं। तो यह आपके खुशखबरी भरी खबर हो सकती है। इन दिनों Flipkart पर सेविंग डे सेल लगा हुआ है। जहां 16 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं इस फोन को कितने में खरीद सकते हैं।

realme Narzo 50 Pro 5G के इस फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया है। जिसकी की कीमत 21,999 रुपये है। इसे 21 फीसदी डिस्काउंट के साथ 17,480 रुपये में खरीदा जा सकता है। EMI के साथ खरीदने में हर महीने 835 रुपये किस्त में घर ले जा सकते हैं। बैंक offers की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, HSBC कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध है।

realmeइतना ही नहीं 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज offer भी दिया जा रहा है। अगर आपको यह एक्सचेंज वैल्यू मिलता है तो आपको महज 1,480 रुपये में यह फोन मिल जाएगा।

यह फोन MediaTek Dimensity 920 का प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। इसके साथ ही 6.4 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीं, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48MP का है, दूसरा 8MP का है और तीसरा 2MP का है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button