RCB Vs UP WPL : आखिरकार RCB ने चखा जीत का स्वाद, खुशी से झूमे फैंस, पॉइंट टेबल में भी हुआ बड़ा उलटफेर…

RCB Vs UP WPL

 

RCB Vs UP WPL : आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत का स्वाद चख लिया। लगातार पांच मुकाबले हारने के बाद छठे मैच में जाकर RCB को जीत मिली। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इस टीम ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। इससे पहले उसे मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स (दो बार), गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के हाथों हार मिली थी। इसी के साथ पॉइंट टेबल में RCB दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

प्लेइंग-11

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कसात, मेगन शुट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, कनिका आहूजा।

Back to top button