Begin typing your search above and press return to search.
Trending Stories

Corona Returns: भारत में कोरोना को लेकर फिर आई डरावनी खबर! इस राज्य में दोगुनी स्पीड से बढे केस! इतने लोगों ने गंवाई जान

Rohit Banchhor
15 March 2023 2:24 AM GMT
Corona Returns:
x

Corona Returns:

Corona Returns: मुंबई: कोरोना को लेकर एक बार फिर डराने वाली खबर सामने आ रही है. वहीँ अगर बात करें महाराष्ट्र की तो यहाँ पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में दो लोगों ने महामारी से अपनी जान भी गंवा दी. इसी के साथ …

Corona Returns:
Corona Returns:

Corona Returns: मुंबई: कोरोना को लेकर एक बार फिर डराने वाली खबर सामने आ रही है. वहीँ अगर बात करें महाराष्ट्र की तो यहाँ पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में दो लोगों ने महामारी से अपनी जान भी गंवा दी. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से 1.48 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

Corona Returns: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 155 नए केस मिले हैं. यह सोमवार को मिले केस से दोगुने से ज्यादा हैं. सोमवार को राज्य में 61 केस मिले थे और किसी की जान भी नहीं गई थी. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 81,38,653 केस मिले हैं.

read more: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर राशि अनुसार करें मां दुर्गा की आराधना, मिलेगा ऐसा पुण्य फल, जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर सबकुछ…

Corona Returns: महाराष्ट्र के पुणे इलाके में कोरोना के 75 नए केस मिले हैं. जबकि मुंबई में 49, नाशिक में 13, नागपुर में 8 और कोल्हापुर में 5 केस सामने आए हैं. वहीं, औरंगाबाद, अकोला में दो-दो और लातूर में 1 केस मिला है. दोनों जान गंवाने वाले मरीज पुणे सर्कल से ही हैं.

68 लोग ठीक हुए

Corona Returns: राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 68 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक राज्य में 79,89,565 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि, एक्टिव केस अभी भी 662 हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस पुणे में 206 हैं. जबकि इसके बाद मुंबई का नंबर आता हैं, जहां 144 कोरोना मरीज हैं. वहीं, ठाणे में 98 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5,166 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में रिकवरी रेट 98.17% है. जबकि मृत्यु दर 1.82% है.

देश में कोरोना के 402 केस मिले

Corona Returns: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 402 केस मिले हैं. वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर 3903 हो गए हैं. इससे पहले 13 मार्च को देश में 444, जबकि 12 मार्च को 524 केस मिले थे. 11 मार्च को 456 और 10 मार्च को 440 केस मिले थे.

Next Story