MI vs GG WPL : गुजरात ने जीता टॉस, मुंबई को मिला पहले बल्लेबाजी करने का मौका, जानें प्लेइंग-11…

MI vs GG WPL

नई दिल्ली। MI vs GG WPL : वूमेन प्रीमियर लीग का 12 वां मुकबला गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बस खुछ ही देर में खेला जाएगा। गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात की कप्तान ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। एल वोल्वार्ड्ट और जॉर्जिया वेयरहैम को बाहर किया गया है। इनकी जगह सोफिया डंकले और एनाबेल सदरलैंड को मौका दिया गया है। वहीं मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोई बदलाव नहीं किया है।

Read More : MI Vs GG WPL : पहले ही मैच में हुई रनों की बारिश, अंबानी की टीम मुंबई ने गुजरात के सामने रखा 208 रनों का लक्ष्य, कप्तान हरमनप्रीत ने ठोका तूफानी अर्धशतक…

प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक।

गुजरात जाएंट्स: सब्बिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटीकपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान) और मानसी जोशी।

Back to top button