Begin typing your search above and press return to search.
Education

Government teacher: सरकारी टीचर के 7471 पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी तगड़ी सैलरी, चंद मिनटों में जानें A2Z डिटेल?

Rohit Banchhor
14 March 2023 6:04 AM GMT
Government teacher:
x

Government teacher:

Government teacher: जयपुर: सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए गोल्डन चांस है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने टीजीटी टीचर के 7471 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें मेवात कैडर के लिए 1341 पद और अन्य जिलों में कुल 6130 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए 18 से 42 साल तक की उम्र …

Government teacher:
Government teacher:

Government teacher: जयपुर: सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए गोल्डन चांस है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने टीजीटी टीचर के 7471 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें मेवात कैडर के लिए 1341 पद और अन्य जिलों में कुल 6130 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए 18 से 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

Government teacher:इस भर्ती के अंतर्गत पुरुषों के लिए जनरल कैटेगरी, अन्य राज्य के उम्मीदवारों और EWS कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 150 रुपए देने होंगे। वहीं, हरियाणा के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस 35 रुपए है। इसके अलावा, महिलाओं के लिए जनरल कैटेगरी और EWS उम्मीदवारों के लिए फीस 75 रुपए है। जबकि हरियाणा की रहने वाली महिला उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 18 रुपए जमा करने होंगे।

READ MORE:
Car bike prices: एक अप्रैल से बढ़ सकते हैं कार-बाइक के दाम! खरीददारों की जेब पर पड़ेगा ऐसा असर, जानिए पूरा मामला?

सैलरी

Government teacher:भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 34 हजार 800 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
Haryana HSSC Trained Graduate Teacher TGT Online Form 2023 के लिंक पर जाएं।
अगले पेज पर Online Application लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट ले लें।

Next Story