Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Samsung: आधी से कम कीमत पर मिल रहा सैमसंग का ये धाँसू स्मार्टफोन! फीचर्स सुनकर रह जाएंगे दंग, जानिए खासियत?

Rohit Banchhor
13 March 2023 8:07 AM GMT
Samsung:
x

Samsung:

Samsung: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, सैमसंग कंपनी इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Galaxy S23 सीरीज पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Galaxy S23, S23 Plus और S23 …

Samsung:
Samsung:

Samsung: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, सैमसंग कंपनी इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Galaxy S23 सीरीज पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra लॉन्च किए हैं. अब इन फोन्स पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है.

Samsung:इन स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बोनस और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. कंज्यूमर्स 18 हजार रुपये तक के फायदे इस सीरीज पर हासिल कर सकते हैं. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप Galaxy S23 Ultra को 59 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

READ MORE: WTC Final Breaking: लगातार दूसरी बार World Test Championship के फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को चटाई धूल, पढ़ें हर अपडेट्स…

Samsung Galaxy S23 सीरीज पर क्या है ऑफर?
Samsung:सैमसंग इस सीरीज के Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus पर 13 हजार रुपये के बेनिफिट्स और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दे रहा है. वहीं आप इन फोन्स को 24 महीनों की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसकी मंथली इंस्टॉलमेंट 3,125 रुपये होगी. इसके अलावा कंज्यूमर्स को 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस S23 और S23 Plus पर मिलेगा.

Samsung:बता दें कि Galaxy S23 को कंपनी ने 74,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को 8GB RAM + 128GB का स्टोरेज मिलता है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 79,999 रुपये में आता है. ये फोन चार कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, लैवेंडर, ग्रीन और क्रीम में उपलब्ध है.

Samsung:Galaxy S23 Plus की बात करें तो कंपनी ने इसे 94,999 रुपये में लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,04,999 रुपये में आता है. इस हैंडसेट को आप फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

READ MORE: Unemployment allowance: घर बैठे सिर्फ एक क्लिक में उठाएं बेरोजगारी भत्ता का लाभ! आवेदन करने के लिए करना होगा बस ये आसान काम, जानिए पूरा प्रोसेस?

Ultra पर बंपर ऑफर
Samsung:वहीं Galaxy S23 Ultra की बात करें तो इसे आप लगभग 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सैमसंग इस स्मार्टफोन पर 18 हजार रुपये और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI का बेनिफिट दे रहा है. आप इस हैंडसेट को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. इस पर 10 हजार रुपये का एडिशनल अपग्रेड बोनस मिल रहा है.

Samsung:ये स्मार्टफोन 1,24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. आप अपने फोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं. एक्सचेंज पर आपको 47 हजार रुपये तक की वैल्यू मिल रही है. कंज्यूमर्स को 8 हजार रुपये का डिस्काउंट अल्ट्रा पर मिलेगा. इन सभी ऑफर्स के बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी.

Next Story