Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

New Hyundai Creta SUV 2023: Hyundai Creta के Facelift वेरिएंट के आगे बाकी कारें लगेंगी टांय-टांय फिस्स! कंपनी ने धाँसू फीचर्स के साथ ही बनाया ये मास्टरप्लान

Rohit Banchhor
13 March 2023 2:46 AM GMT
New Hyundai Creta SUV 2023:
x

New Hyundai Creta SUV 2023:

New Hyundai Creta SUV 2023: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai Creta जल्द ही अपने फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च होने वाली है। Hyundai Creta फेसलिफ्ट को वैश्विक …

New Hyundai Creta SUV 2023:
New Hyundai Creta SUV 2023:

New Hyundai Creta SUV 2023: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai Creta जल्द ही अपने फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च होने वाली है। Hyundai Creta फेसलिफ्ट को वैश्विक स्तर पर लांच किया जा सकता है। हुंडई creta एसयूवी में दमदार इंजन और शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।

New Hyundai Creta SUV 2023: Look की बात की जाये तो Hyundai creta SUV में कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson जैसा ही देखें को मिल सकता है। Hyundai Creta एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में डीआरएल इंटिग्रेटेड दिखने को मिल सकते है। हुंडई creta एसयूवी में रिडिजाइन्ड बंपर, रिडिजाइन्ड टेललैंप और बेहतर साइड प्रोफाइल के साथ ही बेहतर अलॉय व्हील्ज जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।

READ MORE: Hindu Nav Samvatsar 2080: हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ ही माता को प्रसन्न करने करें ये उपाय! जानें इस बार क्या होने वाला है खास?

एसयूवी के अपडेटेड फीचर्स की डिटेल्स
फीचर्स की बात करे तो Hyundai Creta SUV में ऑल ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Hyundai cretasuv में बेहतर डैशबोर्ड के साथ ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते है।

New Hyundai Creta SUV 2023: Smart safety features की बात की जाये तो Hyundai Creta एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैनेरोमिक सनरूफ, बोस कंपनी साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।

READ MORE: Horoscope Today 13 Mar 2023 : मेष और वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य के प्रति रहना होगा सचेत, बढ़ सकते है खर्च, जानिए सभी राशि का हाल

New Hyundai Creta SUV 2023: powerfull engine की बात की जाये तो Hyundai creta एसयूवी में1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल किया जा सकता है। Hyundai क्रेटा एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Next Story