Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG BREAKING: उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व में लगी भीषण आग, जंगल के साथ ही वन्यप्राणियों को हो सकता है भारी नुकसान!

Rohit Banchhor
13 March 2023 6:38 AM GMT
Udanti sitanadi tiger reserve:
x

Udanti sitanadi tiger reserve:

Udanti sitanadi tiger reserve: गरियाबंद। जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि ये आग काफी तेजी से पूरे जंगल में फैल रही है। इस आगजनी से वन्यप्राणी आफत में हैं। इसी के साथ यह भी जानकारी मिल रही है कि कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, अरसिकन्हार उदंती अभ्यारण …

Udanti sitanadi tiger reserve:
Udanti sitanadi tiger reserve:

Udanti sitanadi tiger reserve: गरियाबंद। जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि ये आग काफी तेजी से पूरे जंगल में फैल रही है। इस आगजनी से वन्यप्राणी आफत में हैं। इसी के साथ यह भी जानकारी मिल रही है कि कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, अरसिकन्हार उदंती अभ्यारण में भी आग लगी है।

read more: Chhattisgarh Weather Updates: छत्तीसगढ़ में तपाने लगी गर्मी, राजधानी समेत इन जिलों में बढ़ा तापमान, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Udanti sitanadi tiger reserve: बता दें कि गर्मियों का मौसम शुरु हो गया है और आमतौर पर हीट वेव की वजह से जंगलों में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। सूखे पत्ते और पेड़ होने की वजह से आग जल्दी बुझती भी नहीं है। ऐसे में सबसे ज्यादा संकट वहाँ रहने वाले वन्यप्राणियों को होती है। जंगली जानवर अपनी जान बचाने की लिए यहां-वहां भागते फिरते हैं।

read more: Chhattisgarh Vidhansabha: सदन में आज ये दो मंत्री देंगे सवालों का जवाब, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार, पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…

Udanti sitanadi tiger reserve: उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व 1842.54 वर्ग किलोमीटर तक फैला है। इस अभ्यारण में बड़ी संख्या में तेंदुआ, नीलगाय, बायसन,जंगली सुअर, सोन कुत्ते, हिरण, चौसिंगा, शाही, जंगली बिल्ली के साथ कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं। इस अभ्यारण में 120 से भी ज्यादा प्रजाति की दुर्लभ पक्षियां है।

Next Story