Urfi Ramp Walk : लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड हसीनाओं के बीच पहुंची उर्फी जावेद, ट्रोलर्स ने ड्रेस का उड़ाया मजाक, बोले – चमगादड़ बन गई

Urfi Ramp Walk

 

 

मुंबई। Urfi Ramp Walk : इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं की महफ़िल लैक्मे फैशन विक में जम रही है। इस बीच रैम्प वॉक के लिए बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने भी एंट्री की। इवेंट का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक बार फिर एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर ट्रोलिंग का शिकार बन गई हैं। कई लोग उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं। इस बीच इन सबसे बेखबर उर्फी जावेद काफी कॉन्फिडेंट नजर आई।

Urfi Ramp Walk : उर्फी जावेद ने फैशन वीक में एक स्विम सूट पहना और उसके साथ ओपन गाउन को पेयर किया। वीडियो पर कई लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया है। एक ने लिखा है, ‘उर्फी ने डायपर पहना है।’ एक ने लिखा है, ‘कुछ तो पर्दा करो सामने वाले से।’ एक ने लिखा है, ‘अरे कपड़ा किसने नोच लिया।’ एक ने लिखा है, ‘बैटवुमन का देसी अवतार।’ एक ने लिखा है, ‘इस कार्टून का कोई देखो।’ एक ने लिखा है, ‘कहां से आते हैं यह लोग।’ वहीं, एक ने लिखा है, ‘काश मैं तुझे गाली दे पाती।’ एक ने लिखा है, ‘मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए।’

Urfi Ramp Walk : उर्फी जावेद फैशनिस्टा है। वह सोशल मीडिया पर अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाती है, लेकिन उनकी ऑकवर्ड फैशन शो के चलते उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।

बहन को लेकर इवेंट में पहुंचीं
Urfi Ramp Walk : उर्फी के साथ उनकी बहन भी लैक्मे फैशन वीक में पहुंची थीं। आजकल उर्फी हर इवेंट में अपनी बहन को लेकर पहुंच रही हैं। जब पपराजी ने उनसे कहा कि

Back to top button