उर्फी जावेद ने ढाया कहर,बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लगाई आग,फैंस बोले सर्दी में गर्मी बढ़ा दी..
मनोरंजन डेस्क । उर्फी जावेद ( URFI JAVED ) को उनकी बोल्डनेस ( BOLDNESS ) की वजह से जाना जाता है। अक्सर वह अपने अजीबो गरीब फैशन ( AJIBO GARIB FAISHON ) सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। आज हम आपको उनकी ऐसी ही कुछ खास तस्वीरें ( some special pictures ) दिखाएंगे। बिग बॉस फेम उफी जावेद ( Urfi javed ) को भले ही रियलिटी शो में ज्यादा पॉपुलैरिटी न मिली हो, लेकिन उन्होंने अपने अतरंगी फैशन ( fashion your own ) स्टायल से लोगों का खूब ध्यान खींचा।
READ MORE : इस गाने की वजह से हुआ था लता और मोहम्मद रफी में जमकर विवाद, गुस्से में आकर दिग्गज सिंगर ने किया था ये काम…
कई बार उन्हें अपने रिवीलिंग ड्रेस के चलते ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने अपना ये अंदाज बरकरार रखा। आज हम आपको उनकी ऐसी चुनिंदा तस्वीरें दिखाएंगे जो साल 2021 में खूब वायरल हुईं। उर्फी ने ब्लैक कलर का शीर टॉप और ट्राउजर पहना था। इसमें वह काफी हॉट लग रही थीं। मगर उनकी बोल्डनेस लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने उर्फी को खूब खरी खोटी सुनाई थी।