Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Mahindra Bolero Price Hike : महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया झटका! बोलेरो और नियो हुई महंगी, चेक करें लेटेस्ट कीमतें

viplav
11 March 2023 2:30 PM GMT
Mahindra Bolero Price Hike
x

नई दिल्ली। Mahindra Bolero Price Hike :  महिंद्रा की ओर से बोलेरो क्लासिक और बोलेरो नियो की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो क्लासिक की कीमत में 31 हजार रुपये और नियो की कीमत में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बोलेरो क्लासिक के बेस वैरिएंट बी4 की …

नई दिल्ली। Mahindra Bolero Price Hike : महिंद्रा की ओर से बोलेरो क्लासिक और बोलेरो नियो की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो क्लासिक की कीमत में 31 हजार रुपये और नियो की कीमत में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बोलेरो क्लासिक के बेस वैरिएंट बी4 की कीमत में 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मिड वैरिएंट वी6 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और टॉप वैरिएंट वी6 ऑप्शन की एक्स शोरुम कीमत में 31 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

बोलेरो क्लासिक के अलावा बोलेरो नियो को भी कंपनी की ओर से महंगा किया गया है। नियो एन4, एन8, एन10 सहित सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सिर्फ एन10 के लिमिटेड एडिशन की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

बोलेरो क्लासिक की शुरूआती कीमत 9.78 लाख रुपये हो गई है। इस कीमत पर बेस वैरिएंट वी4 मिलेगा। जबकि बी6 की नई कीमत 10 लाख रुपये, बी6 ऑप्शनल की नई कीमत 10.79 लाख रुपये हो गई है।

वहीं बोलेरो नियो की शुरूआती कीमत 9.63 लाख रुपये हो गई है। इस कीमत पर इसका एन4 वैरिएंट मिलेगा। वहीं एन8 वैरिएंट की कीमत 10.15 लाख रुपये, एन10 की कीमत 11.36 लाख रुपये, एन10 ऑप्शनल की कीमत 12.14 लाख रुपये हो गई है। बोलेरो नियो के एन10 का लिमिटेड एडिशन 11.49 लाख रुपये में उपलब्ध है।

बोलेरो क्लासिक में कंपनी एमहॉक75 डीजल इंजन देती है जिससे 55.9 किलोवॉट की पावर के साथ 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें माइक्रो हाइब्रिड का फीचर भी दिया जाता है जिससे एसयूवी का एवरेज बढ़ता है।

बोलेरो नियो में कंपनी की ओर से एमहॉक 100 इंजन दिया जाता है जिससे 73.5 किलोवॉट की पावर के साथ 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें कंपनी मल्टी टैरेन तकनीक को भी देती है। नियो को स्कॉर्पियो की थर्ड जनरेशन चेसिस पर बनाया गया है जिससे यह काफी मजबूत एसयूवी बन जाती है।

Next Story