Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

CG NEWS: घर वाले बेटे पर बना रहे थे शादी का दबाव, तभी नाराज बेटे ने किया कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ गई पुलिस, फिर जो हुआ वो....

Rohit Banchhor
10 March 2023 6:56 AM GMT
CG NEWS:
x

CG NEWS:

CG NEWS: जांजगीर। जांजगीर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता के द्वारा बार-बार शादी का दबाव और काम पर जाने के लिए कहने से नाराज बेटा पेड़ पर चढ़ गया। हालाँकि पुलिस के काफी मानमनौवल के बाद युवक को पेड़ से सुरक्षित उतारा गया। CG NEWS: युवक का नाम …

CG NEWS:
CG NEWS:

CG NEWS: जांजगीर। जांजगीर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता के द्वारा बार-बार शादी का दबाव और काम पर जाने के लिए कहने से नाराज बेटा पेड़ पर चढ़ गया। हालाँकि पुलिस के काफी मानमनौवल के बाद युवक को पेड़ से सुरक्षित उतारा गया।

CG NEWS: युवक का नाम रामकुमार केवट 21 वर्ष है। ये पूरा मामला 8 मार्च की रात मूलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम बनाहिल भाटापारा का है। यहां रहने वाला रामकुमार केवट पिता मंगलू केवट शराब के नशे में कौहा पेड़ के ऊपर चढ़ गया था।

read more: Signs of Confident Person: ये 5 आदतें शख्स को बनाती हैं कॉन्फिडेंट, ट्राई करके देखिए सफलता कदम न चूमें तो कहना!

CG NEWS: दरसअल, मंगलू केवट अपने बेटे रामकुमार की शादी करवाना चाहता है और उसी को लेकर अपने बेटे को काम पर जाने के लिए रोज कहता था। होली वाले दिन भी इसी बात को लेकर पिता ने रामकुमार से टोका-टाकी की। इस बात से नाराज रामकुमार शराब के नशे में अपने गांव के कौहा पेड़ पर चढ़ गया।

CG NEWS: इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद मूलमुला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रात करीब 7 बजे के आसपास मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक पेड़ से उतरने से मना करता रहा। थाना प्रभारी ने जब रामकुमार से बातचीत की तो वो कहने लगा कि "मोर बाबू ह मोर शादी करवाना चहाथे, ओखर सेती वो ह मोला रोज काम में जाये बर बोलथे, मैं हां काम-बुता नहीं करंव साहब…

read more: New Hyundai Verna: धांसू लुक के साथ इंडियन मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही ये लग्जरी कार! फीचर्स जानकर खुद पर नहीं रहेगा कंट्रोल! जानिए खासियत

CG NEWS: युवक का जवाब सुनकर थाना प्रभारी ने युवक को आश्वासन दिया और कहा कि अब तुम्हारे पिताजी काम करने नहीं बोलेंगे, जिसके बाद युवक को सकुशल पेड़ से उतारा गया। साथ ही युवक के परिजनों को समझाइश देकर सभी को घर जाने दिया गया।

Next Story