Tunisha Sharma Suicide Update : जेल से बाहर आते ही शीजन खान ने दिया चौकाने वाला बयान, बोले- अगर आज वो जिंदा होती, तो उसको मै....

Tunisha Sharma Suicide Update : 'अली बाबा: दास्तन-ए-काबुल' फेम शीजान खान 70 दिन जेल में बिताने के बाद आखिरकार बाहर आ गए हैं। उन्हें तुनिशा शर्मा के कथित सुसाइड केस में गिरफ्तार किया या था। एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर केस किया था। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके …
Tunisha Sharma Suicide Update : 'अली बाबा: दास्तन-ए-काबुल' फेम शीजान खान 70 दिन जेल में बिताने के बाद आखिरकार बाहर आ गए हैं। उन्हें तुनिशा शर्मा के कथित सुसाइड केस में गिरफ्तार किया या था। एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर केस किया था। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब उनके बाहर आने से मां और दोनों बहनें बेहद खुश हैं। अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में तुनिशा के बारे में बात की है और काफी सवालों के जवाब दिए हैं।
तुनिशा को लेकर बोले शीजान
ई टाइम्स के साथ बातचीत में शीजान खान ने तुनिशा शर्मा को लेकर बात की. वो बोले- 'मैं उसे मिस कर रहा हूं और अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती.' इसके आगे उन्होंने जेल से बाहर आने और परिवार संग समय बिताने को लेकर बात की. शीजान ने कहा, 'आज मुझे आजादी का सही मतलब पता चल गया है और मैं इसे महसूस भी कर रहा हूं. मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरे आंसू छलक गए थे और अब मैं उनके पास वापस आकर बेहद खुश हूं.'
READ MORE : Holika Dahan 2023 : असत्य पर सत्य की जीत की पहचान है होलिका दहन, हिरण्यकशिप के अलावा जुड़ी है कई प्राचीन मान्यताएं, जानें कैसे हुई शुरूआत, क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी?
शीजान खान को रिहाई देने से बॉम्बे HC का इनकार
शीजान खान आगे कहते हैं, 'आखिरकार मैं अपने परिवार के साथ हूं. ये बहुत बढ़िया फीलिंग है. अब कुछ दिन मैं बस अपनी मां की गोद में सिर रखकर सोना चाहता हूं. उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताना चाहता हूं.'
कोर्ट ने इस आधार पर दी जमानत
वसई कोर्ट से शीजान खान को 4 मार्च को जमानत मिली थी. ये जमानत इस आधार पर दी गई थी कि तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में जांच पूरी हो गई है और चार्जशीट दायर की जा चुकी है. जमानत देते समय कोर्ट के जज ने शीजान खान के वकीलों को कोर्ट ने एक लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की बात कही थी. इसके अगले दिन 5 मार्च को शीजान ठाणे सेंट्रल जेल से बाहर आए थे.
बता दे कि सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाई. एक समय पर शीजान और तुनिशा रिश्ते में थे. हालांकि एक्ट्रेस के सुसाइड से दो महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था. तुनिशा शर्मा की मां ने उनकी मौत के बाद शीजान खान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद शीजान को मुंबई पुलिस हिरासत में ले लिया था.
