Shubman Gill Relationship : सारा-सारा नहीं शुभमन गिल के दिल में इस एक्ट्रेस की है जगह, जानकार पुष्पा भाऊ हो गए ग़ुस्सा ? सबके सामने किया स्वीकार!

 

मनोरंजन डेस्क : Shubman Gill Relationship : इन दिनों गपशप गलियों में यह खबर काफी जोरों पर हैं कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। मगर, अब इन अफवाहों पर ब्रेक लग गया है! हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शुभमन गिल ने अपने क्रश का खुलासा किया है। मगर, अफसोस कि सारा अली खान का नाम दूर-दूर तक नहीं है। क्रिकेटर ने साउथ की एक्ट्रेस का नाम लिया है। कौन है वह? जानते हैं…

Shubman Gill Relationship : शुभमन गिल ने जिस एक्ट्रेस को अपना क्रश बताया है वह कोई और नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना हैं। बता दें कि पिछले काफी वक्त से सारा अली खान का नाम शुभमन गिल के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है। बीते वर्ष अक्तूबर में जब दोनों एक ही होटल में देखे गए तो इनके अफेयर की अफवाहों को और जोर मिला। कई मौकों पर शुभमन को सारा अली का नाम लेकर मजाक में छेड़ा भी गया।

Shubman Gill Relationship : हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शुभमन गिल से उनकी क्रश का नाम पूछा गया। इस पर क्रिकेटर जोर से हंसे और उन्होंने इस सवाल को टालने की पूरी कोशिश की। बाद में काफी झिझकते हुए उन्होंने ‘नेशनल क्रश’ कही जाने वाली रश्मिका मंदाना का नाम लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल ने कहा कि उन्हें रश्मिका पर क्रश है।

Shubman Gill Relationship : शुभमन गिल के इस कमेंट पर रश्मिका मंदाना की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना दिलचस्प होगा कि वह क्या जवाब देती हैं? बता दें कि वैसे इससे पहले शुभमन गिल, सारा के साथ डेटिंग की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस का नाम पूछा गया तो गिल ने सारा का नाम लिया। जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं?’ इस पर उन्होंने कहा था, ‘हो सकता है।’

Shubman Gill Relationship : आपको बता दें कि हाल ही में एक बातचीत के दौरान सारा अली खान भी अपनी लव लाइफ पर बोलती नजर आईं। एक्ट्रेस अपनी दादी शर्मिला टैगोर के साथ इस बातचीत में शामिल हुई थीं, जहां दोनों से प्यार में की गईं सबसे क्रेजी बातों के बारे में पूछा गया। इस पर सारा ने कहा, ‘वह अभी तक लव वाले पार्ट पर पहुंची नहीं हैं।’ सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘गैसलाइट’ में नजर आएंगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च 2023 को स्ट्रीम होगी।

Back to top button