Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : होली से पहले बाजार में तेजी का जोश, Sensex में आई 415 अंक की बढ़त, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए हुआ मजबूत

viplav
6 March 2023 10:54 AM GMT
Share Market
x

मुंबई। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स (Sensex) 415 अंक चढ़कर 60,224 पर और निफ्टी (Nifty) 117 अंक ऊपर 17,711 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर आगे रहे. इसमें Tata …

मुंबई। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स (Sensex) 415 अंक चढ़कर 60,224 पर और निफ्टी (Nifty) 117 अंक ऊपर 17,711 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर आगे रहे. इसमें Tata Motors का शेयर 3% चढ़कर बंद हुआ है. जबकि रियल्टी और PSU बैंक स्टॉक्स में हल्की बिकवाली देखने को मिली.

Share Market Closing : BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को एक्सचेंज पर 3772 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 2108 शेयर हरे निशान में बंद हुए. बाजार में जोरदार तेजी के चलते एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 265.54 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 59,808.97 पर और निफ्टी 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए थे.

आज के टॉप गनर्स और टॉप लूजर्स

Share Market Closing : Adani Enterprises, Tata Motors, ONGC, NTPC और Power Grid Corporation निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Britannia Industries, Tata Steel, JSW Steel, Hindalco Industries और Larsen and Toubro निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

Share Market Closing : बाजार में तेजी की वजह

  • दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी
  • डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूती
  • घरेलू मार्केट के दिग्गज शेयर RIL, TCS, INFOSYS समेत अन्य में तेजी
Next Story