RCB vs MI WPL : खराब शुरुआत से उबरी आरसीबी, नीता अंबानी की टीम के सामने रखा 156 रनों का लक्ष्य, ऋचा घोष ने बनाए सबसे ज्यादा रन
नई दिल्ली। RCB vs MI WPL : मुंबई ने आरसीबी को 155 रन पर समेट दी है। RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पूरी टीम इस मैच में 18.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। अब मुंबई के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य है।
Read More : IPL 2021, RCB vs MI : ‘रन मशीन’ और ‘हिटमैन’ के बीच होगी जीत के लिए जंग,हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी मुंबई,ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI
प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नेट शिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शूट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका सिंह।