Rashmika Mandanna Bold Dress : Srivalli ने बोल्ड शॉर्ट ड्रेस में मचाया बवाल, फ्लॉन्ट किया परफेक्ट टोन्ड फिगर, यूजर्स बोले- श्रीवल्ली बिगड़ गई
मनोरंजन डेस्क : Rashmika Mandanna Bold Dress : पुष्पा भाउ की श्रीवल्ली यानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज कई दिलों पर राज करती है. हाल ही में एक्ट्रेस को जी सिने अवॉर्ड (Zee Cine Awards 2023) के रेड कार्पेट पर देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस की ड्रेस की काफी चर्चा रही. ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में रश्मिका किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. इस ड्रेस में उनका सबसे बोल्ड अवतार दिख रहा है.
Rashmika Mandanna Bold Dress : रश्मिका मंदाना हाल ही में मिलान से वापस आई हैं. उन्होंने वहां फैशन वीक में हिस्सा लिया था. इस इवेंट में उनकी मुलाकात साउथ कोरियन स्टार और थाई स्टार से हुई जिसकी कई फोटोज वायरल हो रही थीं. भारत लौटकर एक्ट्रेस जी सिने अवॉर्ड 2023 में शिरकत करने पहुंची. यहां उनके लुक की काफी चर्चा रही.
Read More : Rashmika Pool Pics : पूल किनारे बिकनी में नजर आई पुष्पा की श्रीवल्ली, पहना विजय देवरकोंडा का चश्मा, फैंस ने लगाई कमेंट्स की बाढ़
Rashmika Mandanna Bold Dress : इवेंट में रश्मिका ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस पहनी थी जिसके साथ लॉन्ग ट्रेल है. इस ड्रेस में वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही थीं. एक्ट्रेस ने हाई हील्स और बालों में बन बनाकर अपने लुक को पूरा किया था. वहीं हमेशा की तरह उन्होंने इस बार भी अपनी मिलियन डॉलर स्माइल से फैंस का दिल जीत लिया है.
Rashmika Mandanna Bold Dress : एक्ट्रेस का वीडियो सामने आते ही फैंस जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, ‘सो प्रिटी’. एक और फैन ने उन्हें फिर से ‘नेशनल क्रेश’ कह डाला है. हालांकि कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि उनपर भी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा रंग चढ़ गया है.
Rashmika Mandanna Bold Dress : रश्मिका के अलावा कई सितारों ने अवॉर्ड शो में शिरकत की. इसमें कृति सेनन, पूजा हेगड़े, बाबिल खान, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित कई सितारे नजर आए.