Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Financial Works: 31 March से पहले फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान, यहां देखें A2Z डिटेल

Rohit Banchhor
6 March 2023 4:23 AM GMT

Financial Works: मार्च माह की शुरुआत हो गई है और ऐसे में बहुत से लोगों के कई काम पेंडिंग होंगे। ऐसे में अगर आपने भी अपने काम 31 तारीख से पहले नहीं निपटाए तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. इसमें पीएम वय वंदना योजना से लेकर पैन आधार लिंक कराने तक कई जरूरी काम …

Financial Works:
Financial Works:

Financial Works: मार्च माह की शुरुआत हो गई है और ऐसे में बहुत से लोगों के कई काम पेंडिंग होंगे। ऐसे में अगर आपने भी अपने काम 31 तारीख से पहले नहीं निपटाए तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. इसमें पीएम वय वंदना योजना से लेकर पैन आधार लिंक कराने तक कई जरूरी काम है. आइए आपको बताते हैं कि 31 तारीख से पहले आप अपने कुछ जरूरी काम निपटा लें…

पीएम वय वंदना योजना
Financial Works: अगर आप भी इस सरकारी योजना में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यह आपके पास आखिरी मौका है. यह स्कीम 60 साल के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है. सरकार ने बताया है कि यह स्कीम 31 मार्च 2023 के बाद खत्म हो जाएगा तो आप इसमें मार्च महीने में पैसा लगा सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम को जारी रखने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: Crime News: पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती फिर प्यार और बाद में कुछ इस तरह बुझाई हवस की प्यास! दरिंदे की हैवानियत सुन कांप उठेगी रूह

SBI स्कीम में निवेश
Financial Works: अगर आप भी एसबीआई स्कीम में ज्यादा ब्याज का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास में आखिरी मौका है. एसबीआई की नई एफडी स्कीम अमृत कलश में आपको 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में आपको सिर्फ 400 दिन के लिए निवेश करना होगा.

पैन को करें आधार से लिंक
Financial Works: आपके पास में सिर्फ 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक करने का मौका है. बता दें इसके लिए आपको लेट फीस चुकानी होगी, लेकिन आप इसे 31 तारीख तक लिंक करा लें वरना आप इनकम टैक्स भी नहीं भर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Chinese CCTV:…तो क्या वाकई सीसीटीवी कैमरों से जासूसी कर रहा है चीन? MLA ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर कही ये चौंकाने वाली बात

टैक्स प्लानिंग के आखिरी मौका
Financial Works: बता दें फाइनेंशियल ईयर में टैक्स बचाने की प्लानिंग करने का आपके पास आखिरी मौका है. इसके बाद में अगर आप किसी भी टैक्स सेविंग्स स्कीम में निवेश करते हैं तो उस पर आपको डिडक्शन का फायदा नहीं मिलेगा. आप पीपीएफ, एनपीएस, सुकन्या समृद्धि जैसी कई स्कीमों में पैसा लगा सकते हैं.

म्यूचुअल फंड स्कीम
Financial Works: अगर आपने अभी तक म्यूचुअल फंड स्कीम में नॉमिनेशन नहीं किया है तो आप यह काम भी 31 मार्च तक पूरा कर लें. फंड हाउसेज ने सभी निवेशकों से यह अपडेट करने को कहा है. अगर आप नॉमिनेशन नहीं करते हैं तो आपका म्यूचुअल फंड फोलियो फ्रीज हो जाएगा तो आप इस काम को भी 31 मार्च तक पूरा कर लें.

Next Story