Bholaa Official Trailer : अजय देवगन की फिल्म भोला का दमदार ट्रेलर रिलीज, फैंस से बढ़ी बेसब्री, इस दिन होगी रिलीज
सामने आया ‘भोला’ का ट्रेलर
Bholaa Official Trailer : ‘भोला’ के इस शानदार ट्रेलर में आप देखेंगे कि अजय देवगन बुराई का सर्वनाश करते दिख रहे हैं. साथ ही माथे पर भस्म लगाकार अजय दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं. ‘भोला’ एक बाप और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है, जो अजय की इस फिल्म को खास बनाती है.
Bholaa Official Trailer : ‘भोला’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू फिर से पुलिस वाले के किरदार में अपना दमखम दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. कुल मिलाकार कहा जाए तो ‘भोला’ का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाला है, जिसे देखकर आपको वाकई मजा आने वाला है. मालूम हो कि अजय देवगन की भोला साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल रीमेक है.
कब रिलीज होगी फिल्म
Bholaa Official Trailer : बता दें, इस फिल्म में अजय, तब्बू के अलावा अमला पॉल, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार भी अहम् रोल में दिखाई देंग। इस फिल्म को अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है। भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। भोला’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी (2019)’ का रीमेक है और साथ ही 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 3डी में भी रिलीज होगी।