Urfi Javed Shaves Her Eyebrows: ये क्या…उर्फी जावेद ने शेव करा ली आइब्रो? एक्ट्रेस के नए लुक को देख फैंस की निकल गई चीख, देखें ये डरावना VIDEO…

Urfi Javed Shaves Her Eyebrows: उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स से तो सबको चौंकाते रहती हैं, पर इस बार उन्होंने अपने आइब्रो के साथ खिलवाड़ कर फैंस की नींद उदा दी है। हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया लुक सामने आया जिसे देख फैंस शॉक्ड हो गए।
Urfi Javed Shaves Her Eyebrows: उर्फी जावेद के नए लुक की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें उर्फी बिना आइब्रो के नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह रिवीलिंग ड्रेस पहनी है। लेकिन उनकी ड्रेस से ज्यादा फैंस का ध्यान उनके मेकअप ने खींचा। इस लुक में उर्फी काफी अजीब लग रही हैं जिसकी वजह से उनको बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Special story: मैथ्स के मुश्किल सवालों को चुटकियों में सॉल्व करता है छत्तीसगढ़ का ये बेटा! सिर्फ 9 साल में ही दो वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ कर दिखाया ये बड़ा कमाल, जानिए?
Urfi Javed Shaves Her Eyebrows: आइए उर्फी जावेद के इस नए लुक पर नजर डालते हैं। उर्फी के इस लुक को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि, उन्होंने अपनी आइब्रो शेव करा ली है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल, इस नए लुक में उर्फी ने अपनी आइब्रो पर ब्लीच कर लिया है। जिसके कारण देखने में ऐसा लग रहा है उन्होंने अपनी आईब्रो शेव करा ली।
View this post on Instagram
Urfi Javed Shaves Her Eyebrows: उर्फी जावेद को इस तरह के नए लुक में फैंस को बेहद अजीब लग रही हैं। उर्फी का ये लुक फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंस्टैंट बॉलीवुड द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अरे ये तो पूरी एलियन लग रही है, अब इसने ये नया क्या कर लिया है?’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ज्यादा स्टाइल मारने के चक्कर में आइब्रो ही गायब कर ली।’
ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Marriage Update: लो जी…आख़िरकार सामने आ ही गई सोनाक्षी सिन्हा के शादी की तारीख? पापा शत्रुघन भी हो गए राजी?
Urfi Javed Shaves Her Eyebrows: उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन अपने नए लुक में फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। हालांकि इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। वह कई बार नए-नए अंदाज में कपड़े पहनती हैं जिसकी वजह से फैंस की नजरों में आ जाती हैं। लेकिन, उर्फी कहती हैं उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता।