Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

Tata Electric Safari : टाटा पेश करने जा रही दमदार फीचर्स के साथ Tata Safari Electric, कीमत महज इतनी, जानें सारी डिटेल्स...

Sharda Kachhi
5 March 2023 12:38 PM GMT
Tata Electric Safari
x

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. कार निर्माता अपने मौजूदा मॉडल्स को जनरेशन चेंज और मिड-लाइफ अपडेट भी देगी. इस क्रम में कंपनी अपनी हैरियर और Safari एसयूवी का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके तारीखों की घोषणा …

Tata Electric Safari

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. कार निर्माता अपने मौजूदा मॉडल्स को जनरेशन चेंज और मिड-लाइफ अपडेट भी देगी. इस क्रम में कंपनी अपनी हैरियर और Safari एसयूवी का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसी बीच कंपनी ने टाटा सफारी इलेक्ट्रिक (Tata Safari Electric) एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसे हाल ही में स्पाई किया गया है.

Safari EV में मिलेंगे Harrier EV जैसे फीचर्स
Tata ने खुलासा किया था कि Harrier EV AWD सिस्टम के साथ व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग क्षमता के साथ आएगी. इसमें लगभग 60kWh का बैटरी पैक होगा, जो लगभग 400-500km की रेंज देने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर के चारों ओर ब्लैक हाउसिंग और ब्लैंक्ड-ऑफ पैनल के साथ रिवाइज्ड सेंट्रल एयर इनटेक मिलता है.

Next Story