VIDEO : बाउंड्री पर 7 फीट लगाई छलांग! फिर छक्के के लिए जाती गेंद को कराया कैच, हसन अली की हैरतअंगेज फील्डिंग देख करोड़ों के उड़े होश

Hasan Ali

लाहौर। VIDEO : पाकिस्तान सुपर लीग में क्रिकेट फैंस को दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा शुक्रवार को कराची किंग्स और इस्लामाद यूनाइटेड के बीच खेले गए एक मैच में देखने को मिला. कराची किंग्स और इस्लामाद यूनाइटेड के बीच मुकाबले में पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने शानदार कैच पकड़ा. जिसे देखकर दर्शकों को दांतो तले अंगुली दबा ली. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Read More : Bhabhi Viral Dance Video : भाभी ने टिप-टिप बरसा पानी में जबरदस्त डांस कर इंटरनेट पर लगाई आग, लोगों की आंखे रह गई खुली की खुली, देखें वायरल Video…

हसन अली ने पकड़ा उड़ता हुआ कैच
दरअसल कराची किंग्स की टीम बल्लेबाजी कर रहे थी और इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से 19वें ओवर इंग्लैड के टॉम करन गेंदबाजी कर हे थे. 19वें की ओवर की पहली गेंद तैयब ताहिर ने लॉग ऑन की ओर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन ब्राउंड्री पर खड़े हसन अली ने हवा में ड्राइव लगाकर कैच लिया और गेंद अपने साथी खिलाड़ी रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने कैच थमा दिया और तैयब ताहिर को पवेलियन भेजा. फैंस हसन अली के इस बेहतरीन कैच को देखकर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. कुछ फैंस उनके इस कैच को साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ कैच बता रहे हैं.

Back to top button