Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

MI Vs GG WPL : मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच आज खेला जाएगा मुकाबल, पहल मैच शुरू महिला क्रिकेट इतिहास में जुड़ जाएगा नया अध्याय, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

naveen sahu
4 March 2023 11:33 AM GMT
MI Vs GG WPL
x

मुंबई। MI Vs GG WPL : आज से वुमन आईपीएल की शुरुआत होने जा रही हैं। मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा वहीं टॉस शाम 7.30 बजे होगा। बोर्ड ने आगे कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शाम 6.25 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी गुजरात की कप्तानी करेंगी और हरमनप्रीत कौर मुंबई …

MI Vs GG WPL

मुंबई। MI Vs GG WPL : आज से वुमन आईपीएल की शुरुआत होने जा रही हैं। मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा वहीं टॉस शाम 7.30 बजे होगा। बोर्ड ने आगे कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शाम 6.25 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी गुजरात की कप्तानी करेंगी और हरमनप्रीत कौर मुंबई की कप्तानी करेंगी।

गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये की कीमत मूनी को दी, जबकि उनकी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी एशले गार्डनर नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ियों में से एक थी। गुजरात जायंट्स स्नेह राणा से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। गुजरात ने स्नेह पर महिला आईपीएल ऑक्शन में 75 लाख रुपये की बोली लगाई थी।

वहीं दूसरी ओर हरमनप्रीत को मुंबई ने 1.8 करोड़ में खरीदा और उनका लक्ष्य अपनी कप्तानी टीम को जीत दिलाने में होगी। सुर्खियों में इंग्लैंड की नताली साइवर होंगी, जिनसे दबदबा कायम रहने की उम्मीद होगी। इस बीच, भारत की हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार मुंबई के लिए एक बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला कांटे का होने की संभावना है।

Read More : WPL 2023 : 4 मार्च से वुमेंस प्रीमियर लीग का होगा आगाज, देश-विदेश के महिला क्रिकेटर लगाएंगे चौके-छक्के की झड़ी, टीमें ने नियुक्त किए अपने-अपने कप्तान

कहां देख सकते हैं मैच?
Women’s Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार वॉयकॉम 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनलों पर सभी मैच देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर आप इस टूर्नामेंट के सभी मैच जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात : बेथ मूनी (कप्तान, विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, ऐश गार्डनर, डी हेमलता, किम गर्थ, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, हर्ले गाला/अश्वनी कुमारी, मानसी जोशी और तनुजा कंवर।

मुंबई : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नेट शिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, जितिमनी कलिता, इस्सी वोंग और सोनम यादव।

Next Story