MI Vs GG WPL : पहले ही मैच में हुई रनों की बारिश, अंबानी की टीम मुंबई ने गुजरात के सामने रखा 208 रनों का लक्ष्य, कप्तान हरमनप्रीत ने ठोका तूफानी अर्धशतक…
MI Vs GG WPL : मुंबई। वुमन आईपीएल ले पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 207 रन बना दिए। MI बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उन्होंने 30 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए। ओपनर हीली मैथ्यूज ने 31 गेंद पर 47 और अमेलिया केर ने 24 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाए।
नताली सीवर ने 23 और पूजा वस्त्राकर ने 15 रनों का योगदान दिया। यास्तिका भाटिया एक रन बनाकर आउट हुईं। इसी वोंग एक गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात जाएंट्स के लिए स्नेह राणा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक विकेट लिए।