Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

First E-Gear Electric Bike Launch : सिंगल चार्ज में चलने वाली देश की पहली E-Gear बाइक हुई लांच, बजट फ्रेंडली है कीमत, जानें धासू फीचर...

Sharda Kachhi
4 March 2023 5:20 AM GMT
First E-Gear Electric Bike Launch
x

नई दिल्ली, First E-Gear Electric Bike Launch : देशवासियों के लिए बढ़ते पेट्रोल-डीजल के कीमतों के बीच अच्छी खबर आ रही है। देश की पहली गियर इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो गई है। इसे अहमदाबाद की ईवी स्टार्टटप कंपनी मैटर एनर्जी ने लांच किया है। इस बाइक में स्पीड के लिए 4 ट्रांसमिशन दिये गये हैं। …

First E-Gear Electric Bike Launch नई दिल्ली, First E-Gear Electric Bike Launch : देशवासियों के लिए बढ़ते पेट्रोल-डीजल के कीमतों के बीच अच्छी खबर आ रही है। देश की पहली गियर इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो गई है। इसे अहमदाबाद की ईवी स्टार्टटप कंपनी मैटर एनर्जी ने लांच किया है। इस बाइक में स्पीड के लिए 4 ट्रांसमिशन दिये गये हैं।

First E-Gear Electric Bike Launch : मैटर एनर्जी ने देश की पहली गियर बाइक के दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है। मैटर एनर्जी ने इस बाइक को आटो एक्सपो 2023 में उतारा था। अब इसे चार ट्रिम ऑप्शन 4000, 5000, 5000+ और 6000+ में पेश किया गया है। कंपनी ने ऐरा 5000 की कीमत 1.43999 लाख रुपये और ऐरा 5000+ की कीमत 1.53999 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने अभी ऐरा 4000 और ऐरा 6000+ की प्राइस डिटेल्स अभी शेयर नहीं किये हैं।

First E-Gear Electric Bike Launch : मैटर ऐरा ने कस्टमर को 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोड साइड असिस्टेंट और एएमसी/लेबर कवरेज भी दिया जा रहा है। ऐरा में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, कीलेस ऑपरेशन, ओटीए अपडेट्स, प्रोग्रेसिव ब्लिंकर्स और वेलकम लाइट्स के साथ 7-इंच का टच-कंपैटिबल LCD डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी है, जो यूजर्स को बाइक की सारी जानकारियां अवेलेबल कराएगा। इसमें चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसमें 9-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) भी है।

मैटर ऐरा को शार्प और स्कल्प्टेड लुक दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं। अन्य डिजाइन एलीमेंट में ICE बाइक्स के इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, LED टेललाइट और पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल मिलता है। बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट RV400 और टॉर्क क्रेटॉस से होगा। इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिए गए हैं।

Next Story