Bhojpuri Holi Song : खेसारी लाल को टक्कर देने रिलीज हुआ ये जबरदस्त भोजपुरी होली गीत, लोग खूब कर रहे पसंद, देखें वीडियो…
नई दिल्ली। Bhojpuri Holi Song होली में अभी 3 दिन शेष है लेकिन अभी से पूरे देश में उत्साह का माहौल हैं। इस सीजन में होली गानों की खूब डिमांड रहती हैं। ऐसे में भोजपुरी गानों की खूब चर्चा होती हैं जो लोगों का खूब मनोरंजन करती हैं। भोजपुरी लोक गायक दीपक त्रिपाठी और गायिका अनन्या सिंह का हालही में नया होली लोकगीत मस्त मिजाज होली के रिलीज हुआ है।
Read More : Bhojpuri Song Video : पत्नी को छोड़ भाभी के साथ मौज करते दिखें एक्टर, रंग लगाने के लिए हाथ धोकर पड़े पीछे, लोगों ने खूब किया एन्जॉय
गानें में धानी गुप्ता का मस्ताना अंदाज दर्शकों पर फगुआ का रंग चढ़ा रहा है. वहीं दीपक और अनन्या की सुरीली आवाज श्रोताओं को होली के रंग में डुबो रही है. गाने में होली के मौके पर पति के घर ना आने पर पत्नी का जो दर्द है उसे दिखाया गया है. गाने में धानी गुप्ता के पति का किरदार राज मौर्या ने निभाया है. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
गाने को दर्शक बहुत ही चाव से देख और सुन रहे हैं. ‘मस्त मिजाज होली के’ लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के बैनर तले से रिलीज किया गया है. इस सॉन्ग को अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक दीपक त्रिपाठी और अनन्या सिंह ने एक साथ मिलकर गाया है. दोनों की आवाज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.