Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : शेयर बाजर की जबरदस्त वापसी, Sensex ने लगाईं 900 अंक की छलांग, निवेशकों को हुआ 3.3 लाख करोड़ का फायदा

viplav
3 March 2023 10:46 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी लौटी है. आज के मजबूत कारोबार से निवेशकों का लाभ हुआ है. कारोबार के अंत में Sensex में 900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं 50 शेयर वाले Nifty में 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए …

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी लौटी है. आज के मजबूत कारोबार से निवेशकों का लाभ हुआ है. कारोबार के अंत में Sensex में 900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं 50 शेयर वाले Nifty में 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए हैं.

Share Market Closing : बता दें कि. बाजार के अच्छे प्रदर्शन से निवेशकों को करीब 3.30 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 263.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है. यह कल यानी शुक्रवार को 260 लाख करोड़ रुपया था.

ये रहे आज के टॉप गेनर्स

Share Market Closing : शेयर बाजार में शुक्रवार को बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल और रिटल्टी शेयरों में जोरदार तेजी रही. इसमें PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे ज्यादा चढ़े. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 5.4% चढ़ा और मेटल इंडेक्स 3.5% चढ़ा. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अदानी एंटरप्राइजेस का शेयर रहा, जोकि करीब 17% भागा. वहीं इंडेक्स में टेक महिंद्रा का शेयर 2% टूटकर बंद हुआ है.

Share Market Closing : शेयर बाजार में आज बढ़त के प्रमुख कारण

  • ग्लोबल मार्केट में खासकर एशियाई बाजारों जोरदार तेजी
  • डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी, 105 के नीचे
  • अमेरिका में ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद
  • बाजार के दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी; SBI, HDFC, ITC, RIL चढ़े
  • डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार उछाल
Next Story