Begin typing your search above and press return to search.
Bihar

मातम में बदली शादी की खुशियां: वरमाला के बाद स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे ने तोड़ दिया दम, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न

Rohit Banchhor
3 March 2023 3:37 AM GMT
मातम में बदली शादी की खुशियां: वरमाला के बाद स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे ने तोड़ दिया दम, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न
x

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डीजे का तेज साउंड दूल्हे की मौत का कारण बन गया. दरअसल, हुआ यूँ कि डीजे की तेज आवाज से दूल्हे को बेचैनी होने लगी और फिर वह बेहोश हो गया था. इसके बाद जब तक दूल्हे को अस्पताल …

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डीजे का तेज साउंड दूल्हे की मौत का कारण बन गया. दरअसल, हुआ यूँ कि डीजे की तेज आवाज से दूल्हे को बेचैनी होने लगी और फिर वह बेहोश हो गया था.

इसके बाद जब तक दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया. तब तक उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से दूल्हे और दुल्हन के परिवार में मातम छाया है. बताया गया कि यहां पर डीजे पर प्रतिबंध है. फिर भी तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan: “पठान” की सुरक्षा में सेंध! गार्डों की आंख में धूल झोंककर घर में घुस आए ये 2 शख्स, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात इंदरवा गांव की रहने वाली युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. गुदर राय से होने थी. घर पर बारात आ गई थी. बारात के स्वागत के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे. सामने घाराती और बाराती बैठे हुए थे और तेज साउंड में डीजे पर गाने बज रहे थे.

स्टेज पर आई दुल्हन ने दूल्हे की आरती उतारी. फिर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद फोटो सेशन शुरू हुआ. काफी देर तक फोटो सेशन चलता रहा. इस दौरान तेज साउंड में डीजे भी बजता रहा था.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips Holika Dahan ; होलिका दहन करते समय जरूर चढ़ाएं यह चीजें, जीवन में मिलेगी अपार सफलता, बनने लगेंगे सब बिगड़े काम…

दूल्हे सुरेंद्र को डीजे के तेज साउंड से दिक्कत हो रही थी. वह बार-बार उसे बंद करने की बोल रहा था. इसी दौरान उसे बेचैनी होने लगी और कुछ ही देर बाद सुरेंद्र अचानक से बेहोश हो गया. पहले तो लोगों ने सुरेंद्र को जगाने की बहुत कोशिश की. मगर, उसे जब होश नहीं आया तो फिर तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल लाए जाने पर सुरेंद्र बेहोश था. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया. मगर, अस्पताल पहुंचने के पहले ही सुरेंद्र की मौत हो गई. जैसे ही सुरेंद्र की मौत की खबर दोनों परिवार को मालूम हुई तो मातम छा गया

Next Story