Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

Bank Timing Change : खुलने से लेकर बंद होने तक बदली गई बैंक की समय सीमा, अब इतने देर ज्यादा करना होगा कर्मचारियों को काम...

Sharda Kachhi
2 March 2023 6:15 AM GMT
Bank Timing Change
x

नई दिल्ली : आपके पर‍िवार में कोई बैंक कर्मी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, बैंक कर्मचार‍ियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो सकती है. इसके अनुसार बैंक एम्‍पलाई के ल‍िए जल्‍द फाइव डे वीक की सुव‍िधा लागू हो सकती है। आपको बता दें अभी बैंकों …

Bank Timing Change नई दिल्ली : आपके पर‍िवार में कोई बैंक कर्मी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, बैंक कर्मचार‍ियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो सकती है. इसके अनुसार बैंक एम्‍पलाई के ल‍िए जल्‍द फाइव डे वीक की सुव‍िधा लागू हो सकती है। आपको बता दें अभी बैंकों में रव‍िवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार अवकाश रहता है. लेक‍िन अब आने वाले समय में बैंक प्रत्‍येक शन‍िवार और रव‍िवार बंद रहेंगे. इसको लेकर नई व्‍यवस्‍था जल्‍द शुरू हो सकती है. इस बारे में एसोसिएशन की तरफ से सहमति दे दी गई है।

5.30 बजे तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने की जरूरत होगी

रिपोर्ट के अनुवसार कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने की जरूरत होगी. एक वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी ने यह भी बताया क‍ि आईबीए की तरफ से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है. बैंक कर्मचार‍ियों का कहना है क‍ि ज्यादातर ग्राहक मोबाइल बैंक‍िंग, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग सुव‍िधा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Next Story