Begin typing your search above and press return to search.
news

Vastu Tips: इस दिन तुलसी के पौधे में पानी डालना मना जाता है अशुभ, इस गलती से जीवन में आता है धन संकट, पढ़िए पूरी खबर...

Sharda Kachhi
28 Feb 2023 2:29 AM GMT
Vastu Tips
x

रायपुर। जीवन में घन का संकट न हो इस लिए माता लक्ष्मी की हमे विधिवत पूजा करनी चाहिए। घर घरों में पर्याय तुलसी का पौधा होता है, जिसमें आप भी रोज पौधे पर जल अर्पित करते होंगे। शास्त्रों के अनुसार, हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना व उसमें प्रतिदिन जल अर्पित करना शुभ …

Vastu Tipsरायपुर। जीवन में घन का संकट न हो इस लिए माता लक्ष्मी की हमे विधिवत पूजा करनी चाहिए। घर घरों में पर्याय तुलसी का पौधा होता है, जिसमें आप भी रोज पौधे पर जल अर्पित करते होंगे। शास्त्रों के अनुसार, हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना व उसमें प्रतिदिन जल अर्पित करना शुभ माना जाता है। पर कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से धन हानि हो सकती है और घर में नेगेटिव ऊर्जा का वास होता है। जानें किस दिन तुलसी के पौधे में नहीं चढ़ाना चाहिए जल।

1. कहते हैं कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही पत्तियों को तोड़ना चाहिए।
2. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, तुलसी के पौधे में अधिक जल चढ़ाने की बजाए उचित मात्रा में ही जल चढ़ाना चाहिए। वरना पौधा सूख जाता है या खराब हो जाता है।
3. एकादशी व सूर्य व चंद्रग्रहण के समय भी तुलसी पर न तो जल अर्पित करना चाहिए और न ही पत्ते तोड़ने चाहिए।
4.वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए।
5. तुलसी के पौधे को कभी पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
6. अधिक ठंड या गर्मी में तुलसी का पौधा नष्ट हो सकता है, इसलिए पौधे के आसपास कपड़ा लगा सकते हैं।

Next Story