Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market News : शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन भी गिरावट का दौर जारी, Sensex 325 अंक टूटा, RIL, Tata Steel, ITC टॉप लूजर्स

viplav
28 Feb 2023 10:54 AM GMT
Share Market Closing
x

मुंबई। Share Market News : शेयर बाजार मंगलवार को लगातार 8वें गिरकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 325 अंक टूटकर 58,962 पर बंद हुआ. निफ्टी 88 अंक नीचे 17,303 पर बंद हुआ. बाजार की गिरावट में फार्मा शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.2% की गिरावट के साथ हुए. वहीं मीडिया और रिटल्टी स्टॉक्स …

Share Market Today

मुंबई। Share Market News : शेयर बाजार मंगलवार को लगातार 8वें गिरकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 325 अंक टूटकर 58,962 पर बंद हुआ. निफ्टी 88 अंक नीचे 17,303 पर बंद हुआ. बाजार की गिरावट में फार्मा शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.2% की गिरावट के साथ हुए. वहीं मीडिया और रिटल्टी स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली. इससे पहले सोमवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स 59,288.35 पर और निफ्टी 17,392.70 पर बंद हुए थे.

Share Market News : आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 10 शेयर हरे निशान में हैं तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, POWERGRID, ULTRACEMCO, TATAMOTORS, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, Tata Steel, Infosys, ITC, Bajaj Finance, Axis Bank, HUL, Airtel शामिल हैं. आज के कारोबार में फार्मा, आईटी और FMCG शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं रियल्‍टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स तकरीबन फ्लैट बंद हुए.

Next Story