Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Holi Special Train : रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, होली के लिए शालीमार-पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

viplav
28 Feb 2023 4:58 PM GMT

नई दिल्ली। Holi Special Train : होली पर देश भर से लोग अपने-अपने घर आते हैं। सबसे अधिक लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इस कारण ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे ने एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन शालीमार और जयनगर स्टेशन के …

CG Trains Alert

नई दिल्ली। Holi Special Train : होली पर देश भर से लोग अपने-अपने घर आते हैं। सबसे अधिक लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इस कारण ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे ने एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन शालीमार और जयनगर स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। रेलवे के मुताबिक छह मार्च को शालीमार स्टेशन से एक फेरे के लिए ट्रेन नंबर 08127 रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 2:50 खुलेगी। मूरी स्टेशन पर ट्रेन रात 9:38 बजे पहुंचेगी और रात 9:40 बजे रवाना होगी।
Holi Special Train : फिर मंगलवार की सुबह 11:25 बजे ट्रेन जयनगर स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन सात मार्च को जयनगर स्टेशन से रात 7:30 बजे रवाना होगी। मुरी स्टेशन पर यह ट्रेन 9:20 बजे पहुंच जाएगी। यहां से ट्रेन 9:22 बजे खुलेगी और शालीमार स्टेशन शाम 4 बजे पहुंचेगी।

ट्रेनों में होंगे एसी-3 टियर के तीन कोच

Holi Special Train : इन दोनों ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच होंगे। सेकंड क्लास स्लीपर क्लास के 14 कोच होंगे। एसी 3 टियर के तीन कोच, एसी 2 टियर का एक कोच होगा। ट्रेनों में कुल 20 कोच रहेंगे। 5 मार्च की रात 11:55 बजे रांची जंक्शन से ट्रेन नंबर 08028 रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। एक फेरा ट्रेन चलेगी। रात 1:05 बजे मुरी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी। यहां से रात 1:10 बजे खुलेगी। रात 2:15 बजे ट्रेन बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी और रात 2:25 बजे खुल जाएगी। सुबह 5:35 बजे कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी एवं सुबह 5:37 बजे खुलेगी।

सुबह 7:02 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन

Holi Special Train : गया स्टेशन पर सुबह 7:02 बजे ट्रेन पहुंचेगी। ट्रेन 7:07 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुबह 10:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 10:25 बजे रवाना होगी। सुबह 11:30 बजे ट्रेन वाराणसी स्टेशन पहुंच जाएगी। यहां से सुबह 11:55 बजे रवाना होगी। ट्रेन दोपहर 2:25 बजे भटनी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्टेशन से दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी। शाम 5:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचकर शाम 6 बजे खुलेगी। रात 7:45 बजे ट्रेन बढ़नी में पहुंचेगी एवं रात 7:50 बजे खुलेगी। सोमवार की रात 10 बजे बलरामपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंच जाएगी।

इन ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ी

Holi Special Train : रेलवे की ओर से चार ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। ट्रेन नंबर 02847 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02848 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन भी 29 अप्रैल तक परिचालित की जाएगी। ट्रेन नंबर 02897 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02898 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल तक चलेगी।

Next Story