Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Top 3 Best Mileage Scooters : सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले भारत के टॉप 3 स्कूटर, मिलेगी शानदार पावर, जानिए कीमतें  

viplav
26 Feb 2023 11:37 AM GMT
Top 3 Best Mileage Scooters
x

रायपुर। Top 3 Best Mileage Scooters 125cc : भारतीय ग्राहक बाजार में मिलने वाली ऐसी मोपेड की तालश में होते हैं जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है। माइलेज स्कूटर की मार्केट में डिमांड को देखते हुए आज हम 125 सीसी सेगमेंट के उन टॉप 3 स्कूटर के बारे में आपको बता रहे हैं …

Top 3 Best Mileage Scooters

रायपुर। Top 3 Best Mileage Scooters 125cc : भारतीय ग्राहक बाजार में मिलने वाली ऐसी मोपेड की तालश में होते हैं जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है। माइलेज स्कूटर की मार्केट में डिमांड को देखते हुए आज हम 125 सीसी सेगमेंट के उन टॉप 3 स्कूटर के बारे में आपको बता रहे हैं जो एक लीटर पेट्रोल पर 71 किलोमीटर तक की माइलेज देते हैं।

Top 3 Best Mileage Scooters 125cc : आज के इस आर्टिकल में जानेगे की कौन सी टॉप 3 स्कूटर है, जो इस महंगाई के जमाने में आपके पैसे बचाएगी।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid

यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर होने का दावा करता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 82,730 रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 92,530 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

इंजन और माइलेज

यामाहा ने इस स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड इस लिस्ट का दूसरा बेस्ट माइलेज स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 78,600 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में 90,230 रुपये हो जाती है।

इंजन और माइलेज

यामाहा फसीनो में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जिसकी पावर 8.2 और पीक टॉर्क 10.3 एनएम है। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर की माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hero Maestro Edge 125

हीरो मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर इस सेगमेंट का तीसरा बेस्ट माइलेज स्कूटर है। इसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 77,896 रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 86,766 रुपये हो जाती है।

इंजन और माइलेज

हीरो मैस्ट्रो एज 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.6 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

Next Story