Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : खाने-पीने के शौक को पूरा करने 6 दोस्त करते थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

viplav
24 Feb 2023 2:58 PM GMT
CG Crime
x

तिल्दा नेवरा, अजय नेताम। CG Crime : सिमगा समेत आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। छह आरोपियों में एक की उम्र 30 साल व अन्य साथियों की उम्र 19-20 साल है। यह छह लोगों का गिरोह भीड़भाड़ वाली जगह चुनकर …

तिल्दा नेवरा, अजय नेताम। CG Crime : सिमगा समेत आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। छह आरोपियों में एक की उम्र 30 साल व अन्य साथियों की उम्र 19-20 साल है। यह छह लोगों का गिरोह भीड़भाड़ वाली जगह चुनकर चोरी को अंजाम देते थे।

CG Crime : गुरुवार (23 फरवरी 2023) को थाना सिमगा के अलग अलग अपराध क्र 15/2023 धारा 457 380 34 भादवि, अपराध क्रमांक 39/2023 धारा 379 34 भादवि, आपराध् क्रमांक 81/2023 धारा 379 34 भादवि के माल मुल्जिम पता साजी के लिए थाना सिमगा ने टीम बनाकर संभावित जगहो में रात्रि मे दबिश दिया।

CG Crime : आरोपी अनिल निर्मलकर और उम्र साकिन टिहुपारा से कडाई से पुछताछ करने पर अपने साथ दरानो एवं वारदात की पूर्व तफ्सील से जानकारी दिए। आरोपी गण लोग कुल 6 दोस्त मिलकर योजना बनाकर भीडभाड वाले जगहो में रेकी कर देते थे चोरी को अंजाम। आरोपी गण पीने खाने के अपने शौक को पुरा करने के लिए करता था चोरी और ग्राहको के तलास में चोरी के समान को छुपा कर रखा था।

CG Crime : मुखबीर से मामला की भनक लगने पर आरेापी अनिल निर्मलकर के निशानदेही अन्य आरोपी को पकडा गया। सभी आरोपीयो से पृथक पृथक पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया और बताया की विगत 6-7 महिनो से सिमगा, कचलोन, बनसांकरा, मुनरबोड रायपुर एवं अन्य जगहो में कुल पांच नग मोटर सायकल कीमती 2,00,000 रूपया दो नग सबमर्सिबल पंप कीमती 40,000

हजार रूपया, 100 मीटर करीबन केबल कीमती 6500 रूपया, म्युसिक सिस्टम 2000 रूपया, चार नग सिलिंग पंखा सेट 6000 रूपया एवं एक नग सिलाई मशीन 4000 रूपया एक टाटा एस छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG11AB1460 कीमती 2,00,000 रूपया जुमला कीमती 458500 रूपया की संम्पत्ति आरोपी गणो से जप्त किया गया है।

viplav

viplav

    Next Story