Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : शेयर बाजार ने उड़ाएं निवेशकों के होश, डूब गए 30 हजार करोड़ रुपए, लगातार 5वें दिन बड़ी गिरावट

viplav
23 Feb 2023 10:53 AM GMT
Share Market Closing
x

नई दिल्ली. Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार आज लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज के कारोबार में रियल्टी, एनर्जी, और इंफ्रा शेयरों में गिरावट देखने को मिली. मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए. कारोबार के अंत में …

Share Market Today

नई दिल्ली. Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार आज लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज के कारोबार में रियल्टी, एनर्जी, और इंफ्रा शेयरों में गिरावट देखने को मिली. मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 59,605.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,511.25 के स्तर पर बंद हुआ.

Share Market Closing : पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 272.40 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 के स्तर पर बंद हुआ था.

23 फरवरी को निवेशकों के करीब 30 हजार करोड़ रुपये डूबे

Share Market Closing : बीएसी में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को घटकर 261.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी 22 फरवरी को 261.33 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 30 हजार करोड़ रुपये घटा है. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में आज 30 हजार करोड़ की गिरावट आई है.

Next Story